पति-पत्नी हो या फिर दोस्त दोनों में किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा या मजाक हो ही जाती है आज हम आपको इन्ही के कुछ मजाकिया इंसिडेंट बताने वाले है इन्हें आप जोक्स भी कह सकते है आप चाहें तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ बाद में शेयर भी कर सकते है।
वैसे भी कहा जाता है की अगर हम किसी को हंसा दे किसी की हंसी निकाल दें तो उसकी जिंदगी काफी अच्छी हो जाती है। अगर आप भी हँसना चाहते है आप भी ख़ुशी से झूमना चाहते है तो आपके लिए काफी अच्छा होगा की आप यह जोक्स जरुर पढ़ें। फिर विज्ञान भी तो कहता है की जो इंसान बहुत ज्यादा हँसता है वह काफी सालों तक जीवित रहता है आइये पढ़ते है आज के लेटेस्ट पांच जोक्स –
जोक्स नंबर 1
ट्रॅफिक पुलिस: चालान काटना पडेगा, बताइए नाम बताइए …
बंदा : याज्ञ्यल्कवल्क्यदास रामानुक्नस्मीजणचार्य ययुत्सु
ट्रॅफिक पुलिस: अब की बार छोड रहा हूँ, फिर कभी सिग्नल तोड़ना नहीं
जोक्स नंबर 2
पप्पू अपना घर पुरा साफ देखकर चौक गया और अपनी पत्नी से पूछा ?
पप्पू :- क्या हुआ Facebook का सर्वर डाउन है क्या ?
पत्नी :- नही, मेरे मोबाइल का चार्जर नही मिल रहा है उसे ढूँढने के चक्कर मे पुरा घर साफ हो गया !!!
जोक्स नंबर 3
एक पागल खाली पेपर को
बार-बार चूम रहा था
दूसरा पागल- ये क्या है?
पहला- लव लेटर है
दूसरा- मगर ये तो खाली है
पहला- आज कल बोलचाल बंद है
जोक्स नंबर 4
टीचर:
बहुवचन किसे कहते है?
पप्पू:
जब बहू अपने ससुराल वालो को खरी-खोटी सुनाती है
तो उसे बहु वचन कहते है।
अध्यापक जी बेहोश होते होते बचे।
जोक्स नंबर 5
टीचर ने कक्षा में बच्चों से पूछा, दहेज किसे कहते हैं?
जवाब सुनकर टीचर हैरान हो गया…
जब कोई लड़का किसी लड़की को जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता है। तो इसके बदले उसे दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं।
अगर आपको यह हंसी वाले जोक्स पसंद आये है तो आप हमें फॉलो कर सकते है अगर आपको जोक्स पढ़कर हंसी आई है तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरुर करें ताकि आपको ऐसी ही नई जानकारी हर रोज मिलती रहें।