प्रेम अँधा होता है हमने यह बहुत बार सुना है लेकिन इसपर यकीं तब पूरा हो जाता है जब इस तरह की घटना हमारे सामने आती है पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के नामी करोड़पति व्यक्ति की पत्नी अपने से 13 साल छोटे युवक के साथ फरार हो गई है।
जानकारी यह भी है की वह अपने साथ 47 लाख रूपए की नकदी लेकर भी फरार हुई लेकिन अभी तक महिला का पता नहीं चल पाया है। लेकिन रिक्शेवाले के दोस्त के पास से 30 लाख रूपए की नकदी बरामद कर ली गई है।
45 साल की महिला 13 साल छोटे रिक्शेवाले के साथ फरार
अब पुलिस के अनुसार महिला के पास नकदी और तिजौरी की चाबी हमेशा रहती थी घर में उसी का राज था लेकिन उसका प्रेम प्रसंग रिक्शा चलाने वाले एक युवक के साथ था। दोनों घर से फरार हो गये और महिला अपने साथ 47 लाख रूपए की नकदी लेकर फरार हुई।
लेकिन इसी पैसों में से रिक्शेवाले ने अपने दोस्त रितेश को 30 लाख रूपए दे दिए। उसे बोला की वह बाकी पैसा बाद में लेगा उससे अभी यह पैसे उसके पास रहने चाहिए। रिक्शेवाले के दोस्त को पकड़ने के बाद पता चला की महिला रिक्शेवाले से प्यार करती है।
अभी तक नहीं पता चला दोनों का
हालाँकि पुलिस को अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है की वह दोनों कहाँ है लेकिन पुलिस अन्य राज्यों में भी उन्हें ढूढने का प्रयास कर रही है। जानकारी यह भी है की दोनों के प्रेम प्रसंग काफी सालों से चल रहे थे लेकिन महिला की उम्र 45 वर्ष है और रिक्शेवाला उससे लगभग 13 साल छोटा है।
दोनों में दोस्ती कब हुई और दोनों का प्यार कब परवान चढ़ा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। करोड़पति ने अपना नाम ना बताते हुए कहा की उसकी पत्नी पर उसने कभी शक ही नहीं किया वह इस घर की मालकिन थी लेकिन वह ऐसा करगी कभी सोचा नहीं था।
पुलिस खोजने में लगी है दोनों को
दोस्त रितेश के अनुसार वह गुजरात के किसी इलाके में हो सकते है उनके पास पैसों के नाम पर अभी 17 लाख रूपए बाकी है। लेकिन अगर बात करी जाए की वह कहाँ जा सकते है तो अभी कोई स्योर नहीं है की वह कहाँ हो सकते है।
महिला काफी पढ़ी लिखी है लेकिन रिक्शेवाला कभी स्कूल नहीं गया है, लेकिन दोनों का प्यार इतना गहरा हो सकता है पुलिस अभी भी इस बात को लेकर चिंतित है। पुलिस इस केस को दुसरे एंगल से भी देख रही है इसलिए शक के दायरे में रिक्शेवाला उसका दोस्त और महिला का पति भी है।
आस-पास की ऐसी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फॉलो करें ताकि हम आपको ऐसी जानकारी हर रोज देते रहें अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें खासकर उन लोगों के साथ जो पैसों में तो अच्छे है लेकिन उनके घर में ऐसी घटना हो सकती है।