मजाक मस्ती हमारे जीवन में बहुत जरूरी है अगर जिंदगी में कोई बहुत ज्यादा अकेला है तो उसे अवसाद की प्रॉब्लम हो सकती है इसलिए तो कहते है जिंदगी में खुश रहना चाहिए और खुश रहने के लिए आपको और मिले या ना मिले आपका दोस्त जोक्स का डोज लेकर आने वाला यानि मैं तो जरुर मिलूँगा। मैं चाहता हूँ की मेरे संपर्क में जितने लोग रहे वह हमेशा खुश रहे और उन्हें खुश रखने के लिए जोक्स का डोज देना चाहता हूँ।
हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए पांच जोक्स की एक छोटी सी लिस्ट लेकर आये है। अगर आपको यह जोक्स पसंद आते है तो आगे जरुर शेयर करना तो चलिए शुरू करते है जोक्स का डोज पढना –
जोक्स नंबर 1
कोरोना रूपी गिरह से निपटने के लिए घर पर ही रहें..
और गृहकार्य में पत्नी का हाथ बंटाए..
कोरोना से लड़े.. पत्नी से नहीं!
जोक्स नंबर 2
दीवार पर लिखा था
“यहां कुत्ते सुसु करते हैं!”
संता ने वहां सुसु किया और
फिर हंस कर बोला:
इसे कहते हैं दिमाग..
सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा!!
जोक्स नंबर 3
चार चींटियां रास्ते में बैठकर बातें कर रही थीं,
तभी वहां से एक हाथी गुजरने लगा।
उसे देख कर एक चींटी बोली- ओ हाथी मुझसे कुश्ती लड़ेगा?
इस पर बाकी चींटियां बोलीं- रहने दे बहन, बेचारा अकेला है…
जोक्स नंबर 4
एक बार एक चींटी हाथी की पीठ पर बैठ कर कहीं जा रही थी,
रास्ते में एक कच्चा पुल आ गया
चींटी ने पूछा- भाई, ये पुल पार कर लेगा या मैं उतर जाऊं?
जोक्स नंबर 5
एक बार एक हाथी ने चींटी को प्रोपोज किया।
चींटी ने उसे लताड़ते हुए कहा- मुझे भूल जाओ, तुमसे कितनी बार बोला है कि मेरे घर वाले ‘इंटर साइज’ शादी के लिए नहीं मानेंगे…
आपको यह जोक्स का पोस्ट कैसा लगा हमें जरुर बताएं अगर जोक्स पढ़कर मजा आया है तो इन्हें आगे जरुर शेयर करें ताकि कोई और इस तरह अवसाद का शिकार ना हो और हमेशा की तरह एक और बात खुश जरुर रहा करो चाहे मैं जोक्स लेकर आऊं या ना आऊं।