जैसे कि आप जानते ही हैं की
कोई भी चीज़ आज काफ़ी चर्चा में हैं या हर जगह उसी का ज़िक्र हो रहा है तो आप सभ भी जानते हैं कीउसका सारा श्रेय इंटर्नेट और ख़ास तौर पे सोशल मीडिया को जाता है। सोशल मीडिया ऐसा माध्यम है जिसने बहुत ही छोटे कलाकारोंको भी आसमान पर पहुँचाया है। आज ऐसे ही एक विषय के बारे में बात करेंगे जो सोशल मीडिया पार आते ही धमाल मचा चुका है औरवह एक गाना है जिसकी आज बात करने हम जा रहे हैं।
बात करने जा रहे हैं ऐसे ही
बंगाल के एक शख्स की वीडियो की। इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भुबनबादयाकर नाम का ये व्यक्ति बड़े ही मजेदार अंदाज में गाकर अपने बादाम बेच रहा है। इस गाने की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि हालही में साउथ कोरिया की मां–बेटी की जोड़ी ने इसपर रील बनाया।
‘कच्चा बादाम‘ ने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना डाला है।
हाल ही में स्पाइसजेट की एयर होस्टेस उमा मीनाक्षी ने वायरल कच्चाबादाम ट्रेंड ट्राई किया। उन्होंने खाली फ्लाइट में गाने पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया। वीडियो को 25 हजार सेअधिक बार देखा जा चुका है।