टी20 वर्ल्ड कप 2022
में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया था. इस मैच को देखने वाले करोड़ों दर्शक को लास्ट तक यह नही पता चल रहा था की मैच किसकी तरफ जाएगा.
लेकिन जिस विराट कोहली ने भारत के पारी खेली उसको हमेशा याद रखा जाएगा. परंतु भारत और पाक के बीच में एक ऐसा विवाद देखने को मिला. जिसे देखकर सभी की साँस अटक गई. तो चलिए दोस्तों जानते है इसके बारे में विस्तार से.
नो बॉल विवाद
भारतीय टीम को लास्ट ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी. इस ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को हवा में उछाल बैठें और बाबर के हाथों में कैच दे दिया.
इसके बाद भारतीय टीम के फनिसर की भूमिका अदा करने वाले दिनेश कार्तिक मैदान में आए और पहली ही गेंद पर 1 रन लेकर स्ट्राइक कोहली को दे दी. इसके बाद 20वे ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने 2 रन लेकर मैच में ट्विस्ट डाल दिया.
अब भारतीय टीम का
काम 1 या 2 रन से नही चलने वाला था. अब भारतीय टीम को तलास एक बड़ी बाउंड्री थी. जैसे ही मोहम्मद नवाज ने चौथी गेंद डाली उसको विराट ने स्क्वेयर लेग की और 6 रन के लिए भेज दिया. जिस गेंद पर कोहली ने छक्का लगाया उस गेंद को अंपायर ने नो बॉल दे दिया.
इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को बहुत बड़ा झटका लगा. इसके बाद अंपायर और पाकिस्तान के खिलाड़ी के बीच काफी समय तक बहस चलती रही. लेकिन अंपायर अपने फैसले पर टिके रहे. लेकिन ब्रैड हॉग ने नो बाल पर सवाल उठाते हुए कहा की यह गेंद फेयर डिलिवरी होनी चाहिए थी.
यह साफ-साफ नजर आ रहा है की विराट क्रीज से बाहर नजर आ रहे है. अगर आपको इस गेंद को लेकर को डाउट था तो आपने इस नो बाल की समीक्षा क्योकि नही की, इसके साथ ही ब्रैड हॉग ने कहा की विराट फ्री हिट पर बोल्ड हो गए थे. तो उस गेंद को डेड बॉल क्यों नही दी गई. इन सभी सवालों के चलते भी भारत ने यह मैच अपने नाम कर लिया.