राखी सावंत इन
दिनों अपने रिलेशनशिप को एन्जॉय कर रही हैं. वह आदिल खान दुर्रानी के साथ रिलेशनशिप में हैं. आदिल एक बिजनेसमैन हैं. हाल में दोनों का एक म्यूजिक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला. राखी आदिल से बहुत प्यार करती हैं. यही वजह है वह कि आदिल के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. आपने अगर गौर किया हो, तो देखेंगे कि राखी अब पहले जितने बोल्ड आउटफिट कैरी नहीं कर रहीं. वह नॉर्मल ड्रेस में दिख रही हैं.
इसकी वजह, आदिल के
प्यार को माना जा रहा है. राखी सावंत आदिल के लिए बुर्का पहने के लिए भी तैयार हैं. इंडिया टीवी के मुताबिक, राखी ने खुद इसका खुलासा किया था कि आदिल और उनके परिवार को पसंद नहीं है कि वह ग्लैमरस और शॉर्ट ड्रेस पहनें. इसलिए उन्होंने नॉर्मल और सिंपल ड्रेस पहनना शुरू कर दिया है.
सिंपल और नॉर्मल आउटफिट पहनने लगी हैं राखी
रिपोर्ट के मुताबिक, राखी सावंत का कहना है कि वह आदिल और उनके परिवार को दुख नहीं पहुंचाना चाहती हैं. इसलिए वह नॉर्मल और सिंपल आउटफिट में पहनकर भी काफी खुश हैं. वहीं, आदिल से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि राखी छोटे और अजीब कपड़े पहनती थीं. इसलिए उन्होंने उसे ठीक होने कपड़े पहनने के लिए कहा हैं.
राखी को धर्म बदलने के लिए नहीं कहा
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में आदिल खान ने कहा, “मैंने राखी को हिजाब या बुर्का पहनने के लिए नहीं कहा है. मैंने उन्हें धर्म बदलने के लिए भी नहीं कहा है, लेकिन मैं अगर राखी साथ हूं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अपना धर्म भूल जाऊं. मैं मुसलमान बैकग्राउंड हूं और मुझ यह भी देखना है.” वहीं, आदिल ने शादी के बारे में कहा कि वह राखी जल्द बहुत ही जल्द उनके घर जाएंगी.
राखी नहीं चाहती आदिल के परिवार असर पड़े
राखी सावंत ने कहा,”अगर हम कल शादी करते हैं, तो मैं जो हूं उसकी वजह से आदिल के परिवार कोई असर नहीं होना चाहिए.”