कल मेरे कजन घर आये उन्हें मैंने एक दो जोक्स सुनाये तो वो हंसने लगे उनसे पूछा की लास्ट टाइम आप इस तरह कब हँसे तो बोले याद ही नहीं है। अब वो अपने काम में इतने व्यस्त है की उन्हें अब हंसने का समय नहीं है।
मैंने पूछ लिया की फ्री टाइम में क्या करते हो तो बोले कुछ नहीं इन्स्टा पर रील्स देखते है हंसी वाली तो कुछ नहीं लेकिन कुछ खूबसूरती का दर्शन कर ही लेते है। अब वो मजाक था लेकिन जो जोक्स मैंने उन्हें सुनाया उनसे उन्हें काफी हंसी आई तो सोचा आज के लिए यह जोक्स आपको भी सूना ही देता हूँ। इसलिए हमेशा की तरह आज फिर जोक्स वाली एक और पोस्ट लेकर ये है और इसमें पांच ऐसे जोक्स है जिन्हें पढ़कर आपको हंसी आना तय है।
जोक्स नंबर 1
भाभी- देवरजी एक बात कहूँ ?
देवर – हाँ भाभी कहो
भाभी – देवरजी शादी से पहले दुनिया घूम लेनी चाहिए
देवर – क्यों
भाभी – क्योंकि शादी के बाद तो दुनिया ही घूम जाती है।
जोक्स नंबर 2
चिंटू: पहले क्या आया…. अंडा आया या मुर्गी ?
मिंटू: सबसे पहले तो चकना आया फिर अंडा
और बाद में मुर्गी आई फिर 1 बियर और पानी की बोतल
सबसे लास्ट में बिल आया.
जोक्स नंबर 3
लड़की- जल्दी-जल्दी चलकर आई और टैक्सी में बैठ कर बोली
लड़की– ड्राइवर जल्दी टैक्सी भगाओ, मुझे जरूरी काम है
ड्राइवर- पर मेम साहब, यह तो मेरी टैक्सी है इसे क्यों भगाउ,
लड़की – तो मुझे ही भगा कर ले जाओ.
जोक्स नंबर 4
चम्पू (डॉक्टर से)- आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही में ठीक हो गया
डॉक्टर- मैं जानता हूं.. थप्पड़ की आवाज बाहर तक आई थी.
जोक्स नबर 5
एक लड़की का फोन Toilet में गिर गया
Toilet से जिन्न प्रकट हुआ
जिन्न लड़की को सोने का फोन दिया और कहा,
जिन्न- ये लो तुम्हारा फोन
लड़की ने “कुल्हाड़ी ” वाली कहानी सुनी थी. लड़की ने कहा यह फोन मेरा नहीं है.
जिन्न – पगली यह तेरा ही मोबाइल है धोकर देख…
तो कैसे लगे यह जोक्स हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं अगर आपको यह जोक्स अच्छे लगे है तो इन्हें हमारे साथ शेयर जरुर करें अगर आपको जोक्स पढ़कर हंसी आती है तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करें। क्योंकि किसी को हंसाना उतना ही पुण्य का काम है जितना हम किसी को कुछ दान करते है। खैर दान की बात आ गई है तो अपने आस-पास के गरीब लोगों को ज्यादा नहीं तो कुछ दान जरुर करें। इस लॉकडाउन ने उनकी कमर तोड़ दी है तो उन्हें संभाले हम भारतीय है हमें अपने लोगों को संभालना होगा।