इंडियन आइडल सीजन 12 में अनेक कंटेस्टेंट नजर आये लेकिन आखिर तक अरुणिता और पवनदीप बने रहे। पवनदीप ने इस इंडियन आइडल सीजन 12 को जीत लिया वहीँ अरुणिता सेकंड रनरअप रही। अरुणिता और पवनदीप को इस शो में काफी पसंद किया गया था। शो मेकर ने दोनों की एक रोमांटिक स्टोरी भी बनाई, इस स्टोरी ने इस शो को काफी TRP भी दिलाई। लेकिन इस शो में जो दिखाया गया था वो शायद अब नजर नहीं आ रहा है और हो सकता है कभी नजर ना आये। आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे है तो आइये पढ़ते है।
अरुणिता और पवनदीप का रोमांटिक ड्रामा खत्म
इंडियन आइडल 12 जैसे ही खत्म हुआ उसी के साथ अरुणिता और पवनदीप का रोमांटिक ड्रामा खत्म हो गया कयास लगाये जा रहे थे की शो खत्म होने के बाद दोनों अपने रिश्ते का खुलासा करेंगे लेकिन दोनों ने ही बाहर आने के बाद अपने रिश्ते पर कुछ और ही बातें कही है। यह सब सुनने के बाद शायद पवनदीप और अरुणिता के फैन्स नाराज हो जायेगे लेकिन यह सच है।
अरुणिता ने किया रिश्ते का खुलासा
शो से बाहर आने के बाद अरुणिता ने एक वेबसाइट को दिए गये इंटरव्यू में पवनदीप और उनके रिश्ते पर खुलकर बात करी। अरुणिता ने कहा की पवनदीप और वह एक अच्छे दोस्त है। वह इस दोस्ती को कभी तोड़ना नहीं चाहेंगे। हम दोनों अच्छे दोस्त बनकर आगे बढना चाहते है। हम दोनों के पास ही अपने भविष्य बनाने का मौका है। इसलिए हम सबसे पहले अपने करियर के बारें में सोचेंगे। रही बात उनकी और पवनदीप की तो हम एक अच्छे दोस्त ही रहना चाहते है।
पवनदीप ने भी किया साफ़ इंकार
अरुणिता के इंटरव्यू के बाद फैन्स पवनदीप के इंटरव्यू का इंतजार कर रहे थे, फैन्स को लगा की पवनदीप तो अपने रिश्ते को नाम देंगे लेकिन उन्होंने भी साफ़ मना कर दिया की जैसे अनेक प्रतिभागी मेरे दोस्त है वैसे ही अरुणिता भी मेरी दोस्त है। इससे ज्यादा अभी तक कुछ नहीं है। आपने हमारी इस जोड़ी को टीवी पर कैसा देखा और क्या समझा यह हमें नहीं पता लेकिन हम तो शुरू से ही एक अच्छे दोस्त रहे और मैं इस दोस्ती को बुढापे तक बनाये रखना चाहता हूँ।
फैन्स हो गये निराश
जब फैन्स को दोनों के यह इंटरव्यू पढने को मिले तो चैनल और शो मेकर पर फैन्स भड़क गये, फैन्स सोशल मीडिया हैंडल पर लिखते है ‘TRP के लिए एक सिंगिग शो को एक रोमांटिक स्टोरी की तरह पेश कर रहा है, ऐसा लगता है की यहाँ सिंगिंग नहीं कोई प्रेमी कहानी चल रही हो। अरुणिता और पवनदीप को इसी तरह एक रोमांटिक एंगल के साथ दिखाया गया ताकि चैनल की TRP बढती रहे। वो कामयाब भी हुए लेकिन अब चैनल चाल हमारे पकड़ में आ गई है। अगली बार इस शो का क्या हाल होगा देखना।’