द कपिल शर्मा शो के दीवाने हम सब है, कपिल के मजाकिया अंदाज और उनके शानदार कमेंट्स हमें अक्सर याद रह ही जाते है। कपिल शर्मा ने टीवी की दुनिया में एक ख़ास नाम बना लिया है। कपिल शर्मा ने जबसे कॉमेडी नाइट्स कपिल शुरू किया था उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हाँ उनकी इस जर्नी में काफी मुश्किलें तो आई लेकिन उन्होंने हार नही मानी और आज एक सफल कॉमेडियन के रूप में पहचाने जाते है।
अभी कपिल शर्मा द कपिल शर्मा शो नाम से सोनी टीवी पर शो चलाते है, इस शो में अनेक सेलिब्रेटी आते है लेकिन कपिल शर्मा ने अपने शो में अनेकों बार कहा है, उनके शो में जब भी अक्षय कुमार आते है उन्हें काफी डर लगता है।
अक्षय से इतना क्यों डरते है कपिल
हाल ही में कपिल शर्मा के शो में अक्षय कुमार अपनी फिल्म Bell Bottom को प्रोमोट करने के लिए आये तो कपिल शर्मा ने एक वीडियो दिखाया इस वीडियो में उनके और उनके सहकर्मियों के चेहरे पर अक्षय के आने का डर साफ़ दिखाई देता है। यहाँ तक की अक्षय के डर से सेट को रेडी करने के लिए कपिल शर्मा और उनकी टीम ने खुद सेट को पेंट किया।
कपिल कहते है उनके शो में कोई भी सेलिब्रेटी आते है तो उन्हें डर नहीं लगता लेकिन जब भी अक्षय कुमार आते है उन्हें सेट पर काफी मेहनत करनी पड़ती है।
अक्षय की एंट्री से लेकर एग्जिट तक रहता है डर
कपिल के अनुसार अक्षय कुमार स्टंट करने में माहिर है लेकिन जब उनकी स्टंट के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में एंट्री होती है तो उन्हें काफी डर लगता है। कपिल ने हाल ही में जारी किये एक वीडियो में कहा है की अक्षय के आने की खबर सुनते ही उन्हें सेट कैसे बनाना है, अक्षय की एंट्री कैसी होगी इसके बारें में सोचना पड़ता है। आज तक इस शो में अक्षय की एंट्री सबसे ख़ास रही है।
समय के पाबन्द है अक्षय कुमार
अक्षय कुमार समय के काफी पाबन्द है वह जो समय शूटिंग के लिए चुनते है उस समय में शायद ही कोई अभिनेता शूटिंग करता हो। ऐसे में उन्हें और उनकी टीम को काफी मेहनत करनी पड़ती है। उन्हें समय से पहले उठाना पड़ता है और सेट को रेडी करना पड़ता है।
स्क्रिप्ट के अनुसार कभी नहीं चलते
कपिल के अनुसार अक्षय कुमार अपने मन से ही शूटिंग के समय बोलते है अनेकों बार स्क्रिप्ट उन्हें पढाई जाती है लेकिन जब वह शूटिंग करते है तो अपनी ही तरफ से टोंट मारते है और उनके यह टोंट इतने शानदार होते है की वो स्क्रिप्ट में फिट हो जाते है लेकिन कभी-कभी हमें उनका स्क्रिप्ट के अनुसार नहीं चलना डरा देता है। लेकिन एक सच यह भी है की कपिल के शो में सबसे ज्यादा मूवी प्रमोट करने वाले भी अक्षय कुमार है चूँकि उनकी साल में दो या तीन फ़िल्में तो जरुर आती है।