बिहार में एक नाम जब भी आता तो पूरा बिहार उनको पहचानने लगता था यह नाम था हाथी वाले मुखिया इस नाम से ही अख्तर इमाम की पहचान हो जाती थी। इन्होने कुछ दिन पहले अपने हाथियों के नाम पर अपनी पांच करोड़ रूपए की संपत्ति करी थी। इस काम के बाद पूरा देश इन्हें पहचानने लगा था।
काफी पैसा होने के बावजूद इन्हें ना तो कोई घमंड था और ना ही किसी से कोई रंजिश यह अपने हाथिशाला में अपनी जिंदगी अच्छे से जी रहे थे। हाथियों से इनका लगाव बचपन से ही रहा इसलिए इनके पास हाथियों की संख्या भी काफी है-
अख्तर इमाम को मार दी गई गोली
अख्तर इमाम हमेशा की तरह हाथिशाला में थे और दो लोग बाईक पर सवार होकर आये और लगातर गोलियां बरसा दी अख्तर के आठ गोलियां लगी। उसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गये और इमाम को स्थानीय लोग पुलिस की मदद से पटना लेकर आई लेकिन तब तक इमाम इस दुनिया को छोड़कर चले गये थे।
पुलिस ने जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालाँकि यह पहला हमला नहीं था इमाम पर ऐसे हमले अनेकों बार हुआ है और यह परिवारिक रंजिश के चलते हुए थे। इस बार क्या कारण था यह काफी हैरान करने वाला हो सकता है।
हाथियों के नाम प्रॉपर्टी करना बना दुश्मनी का कारण
अख्तर इमाम को अपने हाथियों से बेहद प्रेम था यही कारण था की उन्होंने अपनी फैमिली को छोड़कर हाथियों के नाम पर अपनी प्रॉपर्टी कर दी इसी से परेशान किसी फैमिली वाले ने ही हाथी के पालक अख्तर इमाम की जान ले ली।
पुलिस के अनुसार फैमिली का ही कोई हो सकता है चूँकि प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था और उसी से परेशान होकर किसी ने इमाम की जान ले ली होगी अभी पूछताछ करी जा रही है और जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जा सकता है।
हाथियों को अमीर बनाने वाले के साथ ऐसा
भारत में अमीर हाथियों की लिस्ट बनाने वाले अख्तर इमाम ने कभी सोचा ही नहीं होगा की उसके साथ ऐसा होगा इसकी जिंदगी का अंत कुछ ऐसे होगा। हालाँकि अभी भी प्रॉपर्टी हाथियों के नाम पर रहेगी लेकिन अब अख्तर इमाम की जिंदगी का अंत हो गया है।
क्या पुण्य करना इतना भारी पड़ सकता है कभी सोचा भी नही होगा, कैसे एक से बढ़कर एक दानव इस दुनिया में थे लेकिन अख्तर इमाम ने जानवरों के लिए कुछ किया लेकिन उनकी जान उनके दान के कारण चली गई।
ऐसी ही बड़ी छोटी जानकारी के लिए हमें फॉलो करें ताकि आपको ऐसी जानकारी हर रोज मिलती रहें अगर आप लेटेस्ट खबर पढना चाहते है तो हमें फॉलो करें और जानकारी ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।