प्रेम ना लम्बाई देखता है ना मोटापा और ना ही खूबसूरती यह प्रेम किसी से भी हो सकता है, लेकिन आज कल का प्रेम हर चीज देखता है वह पैसा भी देखता है खूबसूरती भी देखता है अच्छा रुतबा भी देखता है यह सब देखने के बाद प्रेम अपने पैर पसारता है। लेकिन हर बार ऐसा प्रेम भी सफल नहीं होता है।
झारखंड के खूंटी जिले की एक ऐसी ही घटना सामने आई इस घटना के बारें में पढने के बाद आप प्रेम के नाम पर होने वाले इस धंधे को अच्छे से समझ पायेंगे। तो आइये पढ़ते है –
ग्रामीणों ने बनाया मजाक प्रेमी का
मामला कुछ इस तरह है अजीत गाड़ी का प्रेम संबध अंजली तिर्की के साथ था दोनों एक ही गाँव के थे। ऐसे में जब यह बात गाँव के लोगों को पता चला तो लोगों ने अजीत का मजाक बनाना शुरू कर दिया क्योंकि अंजली की लम्बाई बहुत ज्यादा कम थी वह नाटी थी। ऐसे में लोग उसके प्रेमी का मजाक बनाने लगे।
अक्सर अजीत इस मजाक को इग्नोर कर देता लेकिन दोस्त हमेशा गर्लफ्रेंड की हाईट को लेकर बातें करते और उसका मजाक बनाते वह अपने बनते इस मजाक से तंग आ गया और फिर उसने जो किया वो आपको हैरान कर देगा।
अंजली के टुकड़े-टुकड़े कर दिए अजीत ने
अंजली अजीत से बहुत प्रेम करती थी एक दिन 8 अक्टूबर को अजीत उसके पास आता है और कहता है की कपड़े डालकर ले आये उसे आज नए कपड़े दिलाएगा। अंजली अजीत के साथ बाहर घुमने के लिए निकल जाती है। कुछ दूर जाने के बाद जंगल में चले जाते है और अजीत अंजली के कपड़ों को जला देता है।
उसके बाद कुछ आगे जाकर अजीत हथियार निकालता है और अंजली को मार देता है उसकी बॉडी के पार्ट्स करके वह जंगल में फेंक देता है लेकिन उसकी गलतियाँ किसी से छिपी नहीं।
पुलिस को खबर मिली तो पकड़ा गया अजीत
जैसे ही अंजली के बारें में पुलिस को पता चला तो अजीत को गिरफ्तार किया गया और फिर अजीत ने बताया की लोग उसकी गर्लफ्रेंड की हाईट को लेकर उसका मजाक बनाते थे वह इस मजाक से तंग आ गया था और दिमाग खराब हो गया और अंजली को मार दिया।
यह काफी हैरान करने वाला मामला है एक प्यार करना वाला इंसान किसी जान कैसे ले सकता है या फिर आज कल का प्यार कुछ इसी तरह का है मैं खुद हैरान हूँ की अगर प्यार ऐसा होता है तो हम इस तरह के प्यार से अलग ही रहें तो अच्छे है।
आस-पास की ऐसी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल पाए।