बॉलीवुड हो या टेलीविजन सभी पर आज कुछ ख़ास अभिनेत्रियों का बोलबाला है, हर जगह आपको इन्ही अभिनेत्रियों की झलक देखने को मिलेगी। लेकिन बहुत कम लोगों को इनी अभिनेत्रियों के बारें में सब कुछ पता होता है। आज हम आपको इन अभिनेत्रियों के ख़ास जगहों पर बने कुछ टैटू दिखाने वाले हैं।
इन तस्वीरों में आपको टैटू नजर आयेंगे और हमारे इस कलेक्शन में पांच अभिनेत्रियाँ या फिर हम यह कह सकते है टीवी की बहूएँ शामिल है। तो आइये देखते है पांच अभिनेत्रियों के टैटू की तस्वीरें जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेंगे। यह अभिनेत्रियाँ हमेशा इन टैटू को छुपाकर रखती है लेकिन कभी-कभी किसी मौके पर यह नजर जरुर आ जाते हैं।
रश्मि देशाई
टीवी जगत में रश्मि को कौन नहीं जानता है इन्होने अनेक टीवी सीरियल में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है। इनके बाएं पैर पर कमल के फूल की भाँती एक टैटू बना हुआ है। अक्सर रश्मि इस टैटू को पब्लिक में दिखाने से बचती है।
लेकिन बहुत सारे फोटोशूट में यह टैटू नजर आ ही जाता है यह एक तस्वीर है इसमें आप टैटू को साफ़ तौर पर देख सकते हैं।
देवोलिना भट्टाचार्य
टीवी की गोपी बहु को अक्सर आप देखते है लेकिन आपको शायद पता नहीं होगा की इनकी बॉडी पर अनेक जगहों पर टैटू बना हुआ है। इस तस्वीर में आपको देवोलिना के शरीर पर बने यह सब टैटू साफ़ नजर आ रहे होंगे। अप देख सकते है देवोलिना के शरीर पर कितने टैटू है।
इन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी कहोगे की वाकई में टीवी पर यह टैटू को कैसे छुपा लेती होगी लेकिन वह सब मैकेप का कमाल होता है।
अनीता हंसनंदानी
अनीता के हाथों पर आप स्पेशल टैटू देख सकते है यह इंग्लिश का आर नजर आ रहा है हार्ट के साथ है तो किसी अपने के लिए ही यह सब बनाया होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इनके पति का नाम रोहित रेड्डी है और इनके हाथ पर आर लिखवाने की वजह वही है। अनीता अपनी एक्टिंग से लोगों को लुभाने में काफी सफल हुई है और आज इन्हें अच्छे प्रोजेक्ट भी मिले हुए है।
कविता कौशिक
चन्द्रमुखी चौटाला नाम से टीवी पर काफी फेमस होने वाली यह अभिनेत्री भी टैटू की काफी दीवानी है इन्होने भी पीठ पर एक ख़ास तरह का टैटू बनवाया है। ज्यादा धार्मिक होने के कारण इनकी पीठ पर जो टैटू है वह शिव की तरह प्रतीत होता है। हालाँकि यह असल में क्या है इसकी हम गांरटी नहीं ले सकते लेकिन लग तो शिव ही रहे है।
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना ने बॉलीवुड ही नहीं टीवी पर भी अपनी महक छोड़ी हुई है आज इनकी आकर्षक बॉडी को हर कोई निहारता है इस तस्वीर में आप इनके हाथ पर टैटू देख सकते है यह इनकी माँ का नाम है लेकिन इनके पीठ पर एक टैटू और है जो आप इनके बिकनी फोटोशूट में देख सकते है।
यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं ताकि आपको ऐसी ही जानकारी हम रोज देते रहें।