हमारे जीवन में कब क्या होना है यह ईश्वर ने पहले से ही तय कर रखा है, लेकिन इसे हम बदल सकते है अपने कर्मों के अनुसार अगर हमारे कर्म अच्छे होंगे तो हमारे जीवन में हमेशा अच्छा ही होगा। अगर हमारे कर्म बुरे होंगे तो हमारे साथ बुरा ही होगा। लेकिन हमें हमारे शास्त्र हमारे भविष्य के बारें में बताते है अगर हम हमारे शास्त्रों को समझ गये तो हम अपने जीवन को बदल सकते है।
राशिफल हमारे शास्त्रों की ही देन है इनमे ग्रहों की दशा से हम व्यक्ति के जीवन में क्या होने वाला है इसका अंदाजा लगा सकते है। राशिफल ग्रहों की दशा पर ही चलता है, जिस तरह ग्रहों की दशा होती है उसी के अनुसार उस राशि के जातक के जीवन में बदलाव आते है। आज हम इन्ही ग्रहों की दशा के अनुसार 29 अगस्त 2021 का राशिफल बताने वाले हैं। तो आइये जानते है 29 अगस्त का राशिफल इन राशिवाले जातकों के बारें में क्या कहता है –
मेष
कोई पुराना मित्र आपकी मदद करने वाला है, आप जिस परेशानी में हो उस परेशानी का हल निकलने वाला है। पिछले कुछ महीनो में जो परेशानी आपके जीवन में है उसका हल आज आपको मिल जाएगा। गौ को रोटी खिलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ जरुर करें सब काम सफल होंगे।
वृषभ
पिछले 3 सालों में आपने जो कुछ खोया है वो सब वापस मिलने वाला है, अब आपके दिन बदलने वाले है और अच्छा समय शुरू होने वाला है। घर में पितृ कृपा के योग बन रहे है आपका लुटा हुआ या खोया हुआ धन आपको मिलने वाला है।
मिथुन
मानसिक अशांति आपके जीवन को बर्बाद कर सकती है, इसलिए हमेशा दूसरों के बारें में नहीं अपने बारें में सोचे और खुश रहें। यह दिन आपके लिए अच्छा है लेकिन अगर आप किसी मानसिक सोच में डूबे हुए है तो यह दिन आपके लिए ज्यादा अच्छा नहीं है।
कर्क
किसी पुरानी बीमारी या दर्द से निजात मिल सकता है। शनि की अच्छी दशा आपके जीवन में बदलाव ला सकती है। अपने दिल के भेद किसी को ना बताएं अगर आपके पास कोई बिज़नस आईडिया है तो किसी अच्छे दोस्त के साथ ही शेयर करें।
सिंह
किसी के बहकावे में आकर किसी अपने के साथ झगड़ा ना करें, हो सके तो झगड़े से बचे और घर में आये मेहमान का आदर करें। अगर आप अपने जीवन में निराश है तो आज काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। शिव जी की अराधना आपके मन को शांत करेगा।
कन्या
आपके जीवन का यह खुबसुरत दिन होने वाला है अगर फैमिली प्रॉब्लम में हो तो आज इसका हल हो जाएगा। आपकी निराशा के दिन अब खत्म होने वाले है। आज भगवान गणेश की पूजा करें और गणेश जी को मोदक का प्रसाद चढाये ताकि गणेश जी खुश होंवे।
तुला
खोया हुआ प्यार या आपकी प्रेम कहानी आज सफल होने वाली है, आपके जीवन को अच्छा करने के लिए स्वंय ईश्वर एक बहुत ही अच्छा योग बना रहे है। हो सकता है शुरुआत में कुछ परेशानी हो लेकिन आज का योग आपके आने वाले वर्षों को बदल सकता है।
वृश्चिक
पिछले कुछ सालों में आपने बहुत कुछ खोया है लेकिन वह सब आपको मिलने वाला है। अपनों का प्यार अब लौटकर आने वाला है और आपके जीवन को अच्छा बनाने वाला है। आज से आपके जीवन में खुशियाँ आने वाली है।
धनु
सुख और दुःख रात और दिन की तरह है कभी जीवन में सुख आएगा तो कभी दुःख लेकिन आपको निराश नहीं होना है। अभी कुछ दिन आपके खराब होने वाले है लेकिन आने वाला समय इन्ही दिनों के कारण अच्छा होगा।
मकर
भगवान शिव की कृपा आपपर बनने वाली है ग्रहों का योग आपके पक्ष में है। आपका उधार दिया हुआ पैसा आपको मिलने वाला है। आपका कर्ज उतरने का पहला संकेत आपको आज मिल जाएगा। किसी पर भी विश्वास करके अपने दिल की बात शेयर ना करें।
कुंभ
आप काफी सालों से जो टेंशन में थे आज उसका हल हो जाएगा, आज आपके जीवन में काफी बदलाव आएगा। दिन काफी अच्छा और सुखमय होगा। आपके पुराने मित्र आपसे मिल सकते हैं। जीवन में एक नई दिशा मिलने वाली है। कुलमिलाकर आज का दिन काफी खुशनुमा होने वाला है।
मीन
किसी पर भी चिल्लाकर ना बोलें, खुश रहने की कोशिश करें और अपने साथियों, परिवार को भी खुश रखें। दिन की शुरुआत काफी खराब होगी लेकिन दिन का अंत होते-होते खुशियाँ फिर से लौट आएगी। अपने ईष्ट की पूजा करें और आपके परिवार की ख़ुशी की कामना करें।