टी20 वर्ल्ड कप 2022
में रविवार को खेला गया भारत-पाक (IND vs PAK) मैच रोमांच की सारी हदें पार कर गया. जबरदस्त उतार-चढ़ाव वाले इस मैच में भारत ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की. भारत की इस जीत में विराट कोहली (Viart Kohli) की सबसे बड़ी भूमिका रही. एक समय नामुमकिन सी नजर आ रही जीत को उन्होंने ही मुमकिन किया.
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी विराट की इस पारी के मुरीद हो गए. मैच के बाद उन्होंने विराट के लिए स्पेशल ट्वीट किया. इसमें उन्होंने 19वें ओवर में विराट कोहली द्वारा लगाए गए लॉन्ग ऑन सिक्स का भी जिक्र किया.
सचिन ने लिखा, ‘निश्चित तौर पर यह आपके जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी थी. आपको खेलते हुए देखना बेहद सुखद था. खासकर हारिस रऊप के 19वें ओवर में बैक फुट से जो लॉन्ग ऑन पर सिक्स जड़ा वह देखने काबिल था.’
.@imVkohli, it was undoubtedly the best innings of your life. It was a treat to watch you play, the six off the back foot in the 19th over against Rauf over long on was spectacular! 😮
Keep it going. 👍 #INDvPAK #T20WorldCup pic.twitter.com/FakWPrStMg— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 23, 2022
8 गेंद पर चाहिए थे 28 रन, तब जड़ा था विराट ने छक्का
सचिन ने यहां विराट के जिस छक्के का जिक्र किया है, वह 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आया था. तब भारत को जीत के लिए 8 गेंद पर 28 रन की जरूरत थी. यहां मैच पूरी तरह पाकिस्तान के कब्जे में था. यहां विराट ने हारिस रऊफ की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर शानदार छक्का जड़ भारत की उम्मीदें जगा दी. विराट यहीं नहीं रूके, उन्होंने अगली गेंद पर भी रऊफ को छक्का जड़ा. इसके बाद आखिरी ओवर में भारत को 16 रन की दरकार थी, जो बेहद ही दिलचस्प अंदाज में पूरा हुआ.
विराट कोहली ने इस मैच में 53 गेंद पर 82 रन की लाजवाब पारी खेली. मैच के बाद उन्होंने अफनी इस पारी को अपनी सबसे शानदार पारियों में से एक बताया.